पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया उद्घाटन


दरियाबाद, बाराबंकी:एसपी ने मंगलवार को नवनिर्मित दरियाबाद पुलिस चौकी भवन का पूजन अर्चन कर फीता काटकर उद्घाटन किया। 

  दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में दरियाबाद कस्बे में पुलिस चौकी हेतु भूमि काफी समय पहले से ही चिन्हित थी जिस पर कोरोना काल मे भूमि पूजन कर भवन का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने पुलिस चौकी पहुंचकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी श्री चतुर्वेदी ने कहा कि अपराध से निपटने के लिए पुलिस हमेशा मुश्तैद है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपराध से जुड़ी कोई भी बात हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।इस अवसर पर हरी प्रसाद इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की छात्रा विभा वर्मा ने पुलिस के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया।

समारोह में दरियाबाद के तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। बताते चलें कि कोरोना काल में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरिक्षक शिवाजी सिंह ने भूमि पूजन कर चौकी निर्माण के लिए कदम उठाया था लेकिन दो दिन बाद ही उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद नए प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने चौकी निर्माण का कार्य एस एस आई एस०पी० सिंह व आरक्षी सुनील सिंह ने पूरी तन्मयता के साथ कार्य को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने दरियाबाद की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही आज इस शानदार भवन का निर्माण हो सका है। 

  इस मौके पर शाहिदा नसरीन, पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह, तहसीलदार तपन मिश्रा, अधिशासी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव ,अंगद सिंह, एल बी एस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आनंद श्रीवास्तव, समाजसेवी चौधरी अनवर हबीब व क्षेत्र के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ