त्रिवेदीगंज बाराबंकी:बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इलियासपुर की सहायक अध्यापिका रेनू सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने न सिर्फ अपने विभाग का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जिले का गौरव बढाया हैं। रेनू को मिले इस सम्मान से क्षेत्र वासियों, बेसिक शिक्षा विभाग, व जनपद के शिक्षको के बीच खुशी का महौल है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री आनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षिका रेनू सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एससीईआरटी, संयुक्त निदेशक अजय सिंह एवं निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान ललिता प्रदीप आदि लोग मौजूद थे। सहायक अध्यापिका रेनू सिंह वर्तमान में शिक्षण कार्य के साथ -साथ अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर भी है परंतु अपने दृढ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से दोनों पदो पर कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है ।
शिक्षिका की इस उपलब्धि पर बीसए बी पी सिंह, बीईओ संजय शुक्ल सहित विभाग के अन्य अधिकारियों ने बधाई दी हैं।
0 टिप्पणियाँ