रामसनेहीघाट,बाराबंकी।पिछले कई दिनों से धान खरीद क्रय केंद्रों पर खरीद न होने व क्रय केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं से नाराज विधायक सतीश शर्मा ने शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल के साथ क्रय केंद्रों का भ्रमण करके केंद्र प्रभारियों को सुधर जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर अनियमितता की शिकायत पाई गई तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कराई जाएगी।साथ ही मौके से लापता दरियाबाद विपणन केन्द्र के नवनियुक्त प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
शनिवार को विधायक श्री शर्मा ने उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के साथ भिटरिया स्थित विपणन विभाग के क्रय केंद्र का कार्यभार ए आर एम ओ केके निरंजन को दिलाते हुए किसानों का धान की तौल क्रमवार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि छोटे किसानों के धान को प्राथमिकता के आधार पर की जाय। इसी क्रम में अधिकारियों ने सहकारी क्रय केंद्र छंदवल व बनीकोडर का भी निरीक्षण किया और इस दौरान क्रय केंद्रों पर कई कई दिनों से धान से लदी ट्रालियां खड़ी मिली। किसानों ने बताया कि वह लोग कई दिनों से क्रय केंद्र पर खड़े हैं लेकिन उनकी तौल नहीं हो पा रही है। किसानों की समस्याओं को विधायक श्री शर्मा एवं अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये क्रय केंद्र प्रभारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस सर्दी के समय किसान क्रय केंद्र प्रभारियों की लापरवाही के चलते क्रय केंद्र अपनी रात गुजारने के लिए विवश है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंगलवार और शुक्रवार को छोटे किसानों के साथ ही अन्य दिनों में बड़े किसानों की तौल क्रमवार की जानी चाहिए । किसानों को पहले से ही उनके टोकन के मुताबिक समय दिया जाना चाहिए जिससे वह किसान निर्धारित दिन पर पहुंचकर आपने तौल करा सके। क्रय केंद्र पर लगे सभी कांटो पर तौल कराई जाए इस दौरान अगर किसी भी तरह की अनियमितता पाई गई तो क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान दरियाबाद स्थित विपणन क्रय के नवनियुक्त प्रभारी आलोक कुमार मौके पर नहीं मिले और बताया गया कि उन्होंने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है जिसकी वजह से पिछले चार दिनों से तौल बंद है।नवागत केन्द्र प्रभारी की लापरवाही एवं मनमानी को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।तहसीलदार श्री मिश्र ने बताया कि देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि सहकारी क्रय केन्द्र के प्रभारियों को तत्काल तौल शुरू करने के निर्देश दिये गए हैं तथा ऐसा न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ