श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टीके शिबु ने रविवार को कई बूथों का निरीक्षण कर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के लिए जारी विशेष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत आलेख्य प्रकाशन 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। इस अवधि की अन्तिम तिथि 13 दिसम्बर 2020 (रविवार) नियति की गयी थी। ताकि कोई भी अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रह जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड सिरसिया के अंतर्गत बूथ प्राथमिक विद्यालय परसोहना, प्राथमिक विद्यालय चैलाही एवं प्राथमिक विद्यालय गुलरा सहित कई बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा बीएलओ को बेहतर ढंग से कार्य करके शुद्ध मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया।
0 टिप्पणियाँ