मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष,
इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत,आधा दर्जन घायल
- पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटना, 11 हिरासत में
अयोध्या। जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या, मारपीट, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव स्थित एक दुकान पर युवराज चौहान तथा अब्दुल मन्नान के पुत्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है इसको लेकर लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत न हुआ। देर शाम लगभग 6:00 बजे दोनों पक्ष लाठी डंडा आज से लैस होकर आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ और ईंट गुम्मे भी चले।मारपीट में एक पक्ष की प्रेमा देवी चौहान, हरिप्रसाद चौहान, युवराज चौहान, गुंजन चौहान और दूसरे पक्ष के दो-तीन लोग घायल हो गए। मामले की खबर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया। 54 वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी पुजारी प्रधान को हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां के इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका के पुत्र चंदन चौहान के तहरीर पर अब्दुल्ला सहित सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक देहात एसके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर डीआईजी /एसएसपी दीपक कुमार के साथ अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस बल तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है और शिकायत पर मामला पंजीकृत कर हिरासत में लिए गए लोगों की भूमिका की पड़ताल कर रही है।
0 टिप्पणियाँ