सीएम को ज्ञापन देने जा रहा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिरासत में

सीएम को ज्ञापन देने जा रहा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिरासत में



अयोध्या। कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय दौरे पर आए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेश प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। सभी को कुमारगंज थाने पर बिठाया गया है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी को घर जाने दिया गया।

    कांग्रेस जिला कार्यकारिणी ने किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लिए जाने,सर्किल रेट के हिसाब से रायबरेली हाइवे विस्तारीकरण से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिलाए जाने और करीब 8 साल से बनकर तैयार पिठला कुमारगंज के नवनिर्मित 100 शैय्या अस्पताल को शुरू कराए जाने आदि की मांग को लेकर सीएम का घेराव और ज्ञापन देने की घोषणा की थी। इसको लेकर पुलिस में

युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र पांडेय समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं को उनके घर से ही हिरासत में ले लिया और कुमारगंज थाने पर बिठा दिया।

पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि सत्ता के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन की ओर से विपक्ष की आवाज को दबाना पूरी तरह से गैर लोकतांत्रिक है। सरकार हिटलर शाही पर उतर आई है। पुलिस की ओर से प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस दिनेश शुक्ला, एनयूएसवाई के शैलेश शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष अमानीगंज तेजबली पान्डेय, ब्लाक अध्यक्ष हैरिंग्टनगंज विनोद यादव, ब्लाक अध्यक्ष मिल्कीपुर प्रभात यादव समेत अन्य को हिरासत में लिया जाना निंदनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ