सेवा क्लब की सौगात से नौनिहालो के चेहरे पर आई मुस्कान, ठंडक के मौसम में नौनिहालों बच्चों को मिले वूलेन कैप

सेवा क्लब की सौगात से नौनिहालो के चेहरे पर आई मुस्कान, ठंडक के मौसम में नौनिहालों बच्चों को मिले वूलेन कैप




जरवल (बहराइच)। सामाजिक संगठन सेवा क्लब "सेवा सेवा" के तत्वाधान में जरवल स्थित बेलनापारा में नौनिहालों को ठंडक के मौसम में ठंड से बचाव के लिए 60 बच्चो को वूलेन कैप वितरित किये गये। साथ ही सभी भाषाओं की शिक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षण की आल इन वन पुस्तक, स्टील टिफिन व बिस्किट, चिप्स एवं टाफियां आदि का भी वितरण 60 बच्चों को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन "सेवा" के फाऊन्डर मेम्बर समाजसेवी, पत्रकार व शिक्षक वी.पी.सिंह, संचालन शिक्षक व कलमकार नीलेन्द्र विक्रम सिंह व संयोजन छायाकार राकेश यादव, कमलेश यादव ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक व पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सम्बोधित करते हुये कहा कि सेवा क्लब द्वारा चलाया गया नौनिहाल बच्चों के लिए यह क्रमिक सहायता अभियान सराहनीय है बच्चो के शैक्षिक उत्साहवर्धन से समाज निश्चित ही गतिशील होता है। निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाला व्यक्ति सामाजिक भलाई के लिए करता है, जिस के क्रम में सेवा क्लब की पूरी टीम का का सफल प्रयास वर्षों से अनवरत जारी है इसके लिए सेवा उस क्लब के संस्थापक वी.पी.सिंह निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। सेवा क्लब के फाऊन्डर मेम्बर वी.पी.सिंह ने लोगो की सेवा पर विस्तार से चर्चा करते हुये समझाया कि समाज सेवा हृदय से उद्गम हुई एक सोच है जो कि अपने साथ-साथ समाज के हर वर्ग का विकास करती है। जिसके लिए हम सभी सेवा क्लब के बैनर के माध्यम से समाज में विभिन्न वर्गों के बीच में जाकर सेवा भावना से कार्य कर स्वयं को प्रसन्न पाते हैं। सेवा सदस्य शिक्षक नीलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं बच्चियों को लेखन हेतु सामाग्री कापियां, पेन्सिल व बिस्किट आदि के साथ सेवा क्लब के द्वारा ये पाठ्य पुस्तक दी जा रही है यह निश्चित ही इन नौनिहालो मे बुद्धि विकास के साथ-साथ एक नई दिशा व ऊर्जा का संचार करेगी। इस मौके पर पर विशिष्ट अतिथियों युवा समाजसेवी अनिल यादव आगापुर, पूर्व प्रधानाचार्य काशीनाथ पाठक, एफ.सी.आई. सेवानिवृत्त कर्मचारी राम अवतार यादव, छायाकार राकेश यादव, कमलेश यादव, समाजसेवी हसनैन कमाल गंडारा, शिक्षक व कलमकार हर्षित राज सोनी आदि ने ग्रामीणों व नौनिहालों को अपने विचार से रूबरू कराया। इस मौके पर सिपाही लाल यादव, देवतादीन यादव, राम धीरज यादव, मनोज यादव, रिंकू यादव, कन्धईलाल यादव, भगवती प्रसाद आदि ग्रामीण, अभिभावक व नौनिहाल आदि उपस्थित रहें ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ