नई रोशनी कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं का छह दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण शुरू

नई रोशनी कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं का छह दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण शुरू



रामसनेहीघाट,बाराबंकी। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा नई रोशनी कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं का छह दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय ग्राम भुडेहरी में किया गया।

   कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष व एसआई महेंद्र सिंह ने सयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर किया।ब्लॉक बनीकोडर अन्तर्गत ग्राम भुडेहरी में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई गई नई रोशनी के तहत छ दिवसीय महिलाओं का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ।शुभारंभ के पश्चात एसआई महेंद्र सिंह ने कहा जब भी महिलाओं बालिकाओं को पुलिस की आवश्यकता हो 24 घंटे सहायता व सुरक्षा के लिए उपलब्ध है। सहायता के लिए आपको 112 नंबर हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने सभी महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाया । बीआरसी प्रमोद वर्मा ने कहा महिलाएं देश की धूरी होती हैं और हर क्षेत्र में आज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं इसलिये बालिकाओं का पढ़ा लिखा होना अति आवश्यक है ।प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने महिला घर की शोभा होती है महिलाओं को भी अपने हक अधिकार जानने की जरूरत है। आजकल के जमाने में महिलाओं को अपने घर की चहर दीवारियों मैं ही नहीं बल्कि समाज के तौर तरीके कानून हक अधिकार को भी जानना अति आवश्यक है। आज महिलाएं देश में कंधे से कंधा मिलाकर हर विभाग में काम कर रही हैं इसलिए ग्रामीण महिलाओं को भी आगे आना चाहिए जिससे हमारे गांव देश का विकास हो सके।

   . इस अवसर पर कांस्टेबल अनीता सिंह संस्था सचिव विनोद कुमार, चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार अखिलेश कुमार राम कैलाश बंदना अंजलि जायसवाल आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ