बलरामपुर। जिले में एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु द्वारा अपने जेष्ठ भाई स्वर्गीय रविंद्र सिंह डैनी के स्मृति शेष में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सरजू नहर कॉलोनी के गेट पर स्टेडियम के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गरीबों, असहायों जरूरतमंदों को अच्छी गुणवत्ता वाले कंबल वितरण किया। बताते चले कि समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा कोराना महामारी के दौरान लाकडाउन में निस्वार्थ भाव से हजारों प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट वितरण करने के साथ जनपद के बार्डर पर रसोई घर का संचालन करके जरूरतमंदों भोजन भी कराया जा चुका है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु हजारों मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया। कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक पल्टूराम द्वारा एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के ज्येष्ठ भाई रविंद्र सिंह 'डैनी' को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व कंबल वितरित करके की गई । उदासीन संगत गेल्हापुर महंत बृजानंद, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आद्या सिंह,जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस' वरिष्ठ नेता संजय शर्मा, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, विनोद गिरी, रवि मिश्रा,सुरेश गुप्ता,मंडल प्रभारी भाजपा सुनीता मिश्रा, संजय शुक्ला,डॉ तुलशीश दूबे,गोविन्द सिंह, अंकित त्रिपाठी, शुभेंद्र मिश्रा गौरव, अनिरूद्ध शुक्ला, संदीप उपाध्याय, रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी,शिवम मिश्रा,वैभव पांडे आदि लोगों द्वारा उपस्थित जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ