डीएम ने दिखाई पीएम फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी, जिलेभर में योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक करेंगा जागरूकता रथ

डीएम ने दिखाई पीएम फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी, जिलेभर में योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक करेंगा जागरूकता रथ



लखीमपुर खीरी:सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने उप निदेशक कृषि डॉ योगेश प्रताप सिंह के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ पूरे जनपद के गांव-गली-मोहल्लों में जाकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति लोगों को न केवल जागरूक करेगी बल्कि इसकी पूरी जानकारी से वाकिफ कराएगी।

इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जो आपदा के समय में किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिले के किसानों को जागरूकता रथ के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में योजना के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। जिससे आपदा के वक्त किसानों के लिए यह योजना संजीवनी साबित हो सके। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और किसान के लिए फसल उसकी आजीविका का ना केवल साधन है बल्कि उसके सपनों का संसार है। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना का जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

उप कृषि निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने डीएम को बताया कि यह जन-जागरूकता रथ गांव-गली-मोहल्ले में लोगों को पीएम सभी योजना के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीणों को योजना विषयक ब्रोसर व पंपलेट का वितरण करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ