बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों द्वारा देवी पाटन मण्डल में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार सन् 1957 में बलरामपुर जिले की धरती से चुने गए लोकसभा सांसद भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर तथा देवी पाटन मण्डल में कोई भी विश्वविद्यालय न होने से अच्छी शिक्षा हेतु विद्यार्थियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिला मीडिया संयोजक कुशाग्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से निश्चित ही बलरामपुर की शैक्षणिक स्थिति में सुधार आयेगी तथा एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा जिससे छात्रों के सुनहरे भविष्य और व्यक्तिगत जीवन पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। कॉलेज अध्यक्ष जीतू त्रिपाठी ने कहा कि अच्छे पाठ्यक्रम के होने से बलरामपुर की शिक्षा में सुधार के साथ साथ छात्रों की योग्यता में भी निखार आयेगी। ज्ञापन देने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह सुरेंद्र चौधरी, जयशंकर मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद है।
0 टिप्पणियाँ