दलित युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गम्भीर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती

दलित युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गम्भीर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती




जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के द्वारिका गाँव मे शौच के लिए खेत गए 25 वर्षीय युवक पर एक दबंग ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर ने घायल युवक को मरणासन्न अवस्था मे छोड़कर फरार हो गया। घायल युवक की चीख पुकार से सुनकर दौड़े ग्रमीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के मजरा द्वारिका गाँव की है। जहाँ पर 25 वर्षीय राम विलास चक्रवर्ती पुत्र विश्राम सुबह पांच बजे जमुनहा ईदगाह से मनकौरा गांव को जाने वाली मार्ग पर रामसमुझ के खेत मे शौच के लिए गया हुआ था। जहां पर पहले से घात लगाए बैठे दबंग राम निवास पुत्र जलेसर निवासी लालबोझा दर्वेशगांव ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया और उसे मरणासन्न अवस्था मे वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। घायल युवक की चीखपुकार सुनकर पहुँचे ग्रामीणों ने परिजन और स्थानीय पुलिस चौकी पर सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुँचे पुलिस चौकी प्रभारी जमुनहा राम कुमार वर्मा ने परिजनों की मदद से प घायल युवक को सीएचसी मल्हीपुर पहुचाया। पुलिस ने घायल युवक की बयान के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मौके से हमलावर की बाइक बरामद कर उसे कब्जे में लेकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। वहीं डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया घायल के भाई दिनेश ने तहरीर दिया है। जिसमे जातिसूचक गाली देकर जान से मारने की नियत से हमला करने की बात कही गई है। तहरीर के आधार पर एससी/एसटी अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ