रूपईडीहा (बहराइच)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा की बैठक नगर अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभाग किया। रूपईडीहा इकाई के संरक्षक रतन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व ने जाम की समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र से मुलाकात की । जिसमें अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल ने पुलिस कप्तान को बताया कि नेपाल को जाने वाले भारी मालवाहक वाहन बेतरतीब खड़े हो जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 927 पर जाम लग जाता है । जाम की वजह से बीते वर्ष में आधा दर्जन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। व्यापार मंडल के महामंत्री संजय कुमार वर्मा बताया कि साकेत नगर चौराहा, चकिया मोड़ चौराहा, सेंट्रल बैंक चौराहे पर सबसे ज्यादा जाम की समस्या बनी रहती है। यहां पर मालवाहक वाहन बेतरतीब सड़क पर खड़े होते हैं। सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़े होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है।एसपी श्री मिश्र ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द जाम की समस्या से निदान के लिए पहल करेंगे।
0 टिप्पणियाँ