सुबेहा बाराबंकी : सुबेहा क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं,ताबड़तोड़ चोरियों से लोग दहशत में है।
बीतीं रात फिर बैखौफ चोरो ने दो घरों को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
सुबेहा थाना क्षेत्र में रविवार की बीतीं रात मोहम्मदपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों को निशाना बनाया गया। जिसमें उक्त गांव निवासी राममिलन रावत पुत्र गुरुप्रसाद के घर पड़ोसी लल्लन के घर के पीछे से चढ़कर राममिलन के घर दाखिल हुए चोरों ने घर के अन्दर बक्सें में रखी लगभग दो लाख की जेवरात व 30 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।
वहीं दूसरी घटना गांव के ही बदल रावत के यहां चोरों ने घर में रखें महिलाओं के डेढ़ लाख रुपए के जेवरात व बक्सें सहित सात हजार नगद उड़ा ले गए। सुबह जब परिजनों ने देखा घर के अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। तो आश्चर्य में पड़ गए। गांव से 400 मीटर दूर खेतों में बदल रावत का बक्सा खाली पड़ा मिला। दोनों पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
दो दिन पहले भी दो घरों में हुई थी लाखों की चोरी - क्षेत्र के सिधियांवा गांव में शुक्रवार की बीतीं चोरों ने पड़ोसी के घर के रास्ते दो घरों में रखीं लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ किया है।
उक्त गांव निवासी पिंटू पुत्र राम किशोर के घर पड़ोसी प्रेम के घर के पीछे से चढ़कर घर की अलमारी के लाकर में रखें एक लाख तीस हजार रुपये नगद व लगभग दो लाख रुपये की जेवर अलमारी तोड़कर चोरी कर ले गए।वहीं पड़ोसी प्रेम के यहां बक्से का ताला तोड़कर दस हजार रुपये की नगदी चोरी हुईं हैं।
सुबह जब पिंटू की पत्नी ने देखा कि कमरे में रखीं अलमारी खुलीं पड़ी है और उसमें रखें नगदी व जेवर गायब मिलें तो परिजन स्तब्ध रह गए।गांव के बाहर 100 मीटर दूर आम की बाग में कुछ कपड़े बिखरे पड़े हैं।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सुबेहा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।छानबीन चल रही हैं।
0 टिप्पणियाँ