चकरनगर (इटावा) स्थानीय कस्बा चकरनगर में आजकल आये दिन ही आवारा घूम रहे गौ वंशो का सड़क पर अक्सर जमावड़ा हो जाता है जिस कारण कस्बा व्यापारी एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कभी-कभी मोटरसाइकिल सवार चौराहे पर जमा हुए जानवरों से टकराकर गंभीर रूप से गिरकर घायल हो जाते हैं। बड़े बड़े वाहन चालकों को भी इन जानवरो से बड़ी परेशानी होती है। जबकि सरकार का गौशालाओं पर कई करोड रुपया खर्च हो चुका है लेकिन धरातल पर गौ वंश संरक्षण कहीं नजर नहीं आ रहा है। जिस कारण सड़कों पर घूम रही आवारा गायों से अक्सर बड़े बड़े हादसे होते ही रहते हैं।
स्थानीय किसान कौशल यादव ने बताया कि आवारा जानवरों की वजह से फसलों का नुकसान हो रहा है। रात रात भर किसान जाग कर खेतों में रखवाली करते हैं फिर भी आवारा गायों से फसल का नुकसान हो रहा है ।
वहीं लोक समिति के अध्यक्ष अभिलाख सिंह यादव ने बताया कि, आवारा जानवर आमजन के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे हैं व सड़कों पर आए दिन हादसों का कारण भी बनते है जो भी गौशालाये बनाई गई थी जिन पर करोड़ों रुपया खर्च किया गया था वे अब सफेद हाथी साबित हो रही है। जिला प्रशासन को चाहिये कि उन सबका भौतिक सत्यापन कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
0 टिप्पणियाँ