श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सिरसिया थाना क्षेत्र के भुजंगा और रामनगर गाँव के बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भुजंगा गाँव निवासी 21 वर्षीय बाइक सवार युवक अरमान पुत्र इलियास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस व मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारों की माने तो मृतक अरमान अपने बाइक से रामनगर गया हुआ था। जहां से वापस घर आते समय सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
0 टिप्पणियाँ