एटा -वैसे तो देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उसकी तलाश और तराश की जाये तो एक से एक बड़कर प्रतिभाओं का खजाना यहाँ के युवाओं और किशोरों में किसी न किसी रूप में धरातल पर धमाल मचाता मिल ही जायेगा | लेकिन पिछड़ेपन और असुबिधाओं की मार झेल रहे जनपद एटा में अगर वही प्रतिभाओं की खान मिले तो किसे फक्र न होगा | लेकिन जरूरत है तो एटा के लालों में छुपी प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने बाले जोहरियों की| क्योंकि हीरे की पहचान तो सिर्फ जोहरी को ही होती हैं | बरहाल एटा के एक जोहरी ने एक नहीं अनेकों हीरों को तलाश और तराश कर गीत और संगीत की दुनियाँ में कदम रख दिया हैं | इस सम्बन्ध में मनसुख टाइम्स समाचार पत्र टीम से आयुष मिश्रा और उनकी टीम से हुई एक मुलाकात में बताया कि बचपन से ही कुछ करने की ललक के चलते उन्होंने न सिर्फ ऐसे कई किशोर छात्रों की टीम बनाई जिनमें कोई न कोई प्रतिभा छुपी हुई थी | बल्कि हाल ही के कोरोना काल के दौरान लागू लोक डाउन में दो वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार चुकी बहन तृषा की स्मृति में कई गीत और एल्बम भी बना डाली | हालांकि फ्रीशोल्श बैनर का नाम देकर बनाई गयी एल्बमों और गानों में आयुष की इस टीम ने जिस तरह अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया उससे आश्चर्य भी हुआ | क्योंकि टीम में सामिल आर्यन, वेदांश, विशेष, अंकित, दीपांशु, अंजुल, अभिषेक ने मिलकर पहला गाना तैयार किया जिसका नाम "फिर से" रखा | एक सत्य घटना पर आधारित इस गाने को अंकित शाक्य और वेदांश उपाध्याय ने गाया, विशेष सिंह ने इस गीत को संगीत दिया, गीत के मुख्य बोल अभिषेक मिश्रा द्वारा लिखे गये । गाना यूटूब पर अपलोड हुआ तो शहर के लोगों ने बेहद पसंद किया | जिससे टीम के हौसलों ने एक और उड़ान भरी और आर्यन शाक्य और दीपांशु प्रजापति ने मिलकर एक और गाना "यारों के लिये" लिखा व अपनी आवाज़ देकर गाया, विशेष सिंह ने इस गीत को संगीत दिया ।गाने में दोस्तो के बीच प्यार और भाईचारे से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सुरों शब्दों का समावेश किया गया | 15 दिसंबर को इस गाने को भी यूटूब और अन्य ऑडियो प्लेटफार्म पर जेसे ही प्रसारित किया समझो यह टीम सुर्खियाँ बटोरने लगी | शहर के अलाबा देखने और सुनने बाले चित परिचितों की तरफ से बधाइयों की बारिस होने लगी | बरहाल आयुष और उनकी टीम के किशोर कलाकार बताते हैं कि अब उन्होंने गीत और संगीत की दुनियाँ में उतरने का फैसला कर लिया है | लेकििि देखना देखना हैं कि यह टीम किस स्तर पर कितना धमाल मचाती हैं ?
0 टिप्पणियाँ