जमुनहा-श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों ने उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने का कार्य संपादित किए।
इस दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ से फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।शिविर में मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत बोहरवा में 25, उल्लहवा में 18, ददौरा में 23, पटना में 8, मल्हीपुर खुर्द में 26, हरदत्त नगर गिरन्ट में 15 और लक्ष्मनपुर गंगापुर में 24 नए मतदाताओं को जोड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ