लखीमपुर-खीरी:मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को भूसी से भरा एक ट्रक मैजिक पर पलट गया। जिसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बुधवार कि सुबह भूसी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मैजिक गाड़ी पर पलट गया। जिससे मैजिक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, इनमें रामवृक्ष (60) पुत्र मन्नी गांव फिरोजपुर, अशोक (55) पुत्र भगवानदीन गांव मीरपुर, एक अज्ञात शामिल है। इसके अतिरिक्त पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें रघुवर प्रसाद ग्राम हिम्मतपुर, अहमद अली गांव हिम्मतपुर, नगमा सिधौली जिला सीतापुर, सत्यराम गांव शिवपुरी व रघुवीर प्रसाद ग्राम हिम्मतपुर शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतकों के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ