प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर सरकारी खजाने में लगा रहे सेंध, ग्राम प्रधान की दबंगई के आगे प्रशासनिक अमला फेल

प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर सरकारी खजाने में लगा रहे सेंध, ग्राम प्रधान की दबंगई के आगे प्रशासनिक अमला फेल



 

जरवल (बहराइच)। विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा नत्थनपुर में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कायाकल्प के माध्यम से बाउंड्री वॉल का निर्माण पुरानी ईंटों से कराया जा रहा है| उस निर्माण कार्य पहले से निर्मित बाउंड्री वाल की ईंटों का भी उपयोग किया जा रहा है जिसकी फोटोग्राफी उक्त ग्राम सभा निवासी सुरेश कुमार यादव द्वारा किए जाने पर उनको ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें जेल में बंद कराने की धमकी दी गई जिससे उस स्थान पर मौजूद ग्रामवासी काफी आहत हो गए और ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया| मौके पर पहुंचे संवाददाता से भी काफी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उक्त निर्माणाधीन कार्य की जांच किसी मजिस्ट्रेट से कराने की धमकी दी गई| संवाददाता से कहा कि क्षमता हो तो इसकी जांच आप करवा लीजिए, जिस पर संवाददाता ने जवाब दिया की मेरा काम सच लिखना है न की कार्रवाई करना| इस ग्राम सभा में इससे पहले एक खड़ंजा का निर्माण कराया गया था जिसमें संपूर्ण निर्माण कार्य में 70% पीली ईंटों का और अन्य लाल पेटी का उपयोग किया गया था जिसकी सूचना कई अखबारों में छपने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन की अनदेखी किए जाने के कारण आज ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामवासी सुरेश यादव को धमकी दी जा रही है कि मेरा कुछ नहीं होने वाला है आपको जो करना हो आप करें| यदि स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का ऐसी खबरों के प्रति यही रवैया रहता है तो ग्राम प्रधान ऐसे ही चूना लगाते रहेंगे और कोई बोलने वाला नहीं रहेगा| उपरोक्त प्रकरण पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नत्थनपुर के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र वर्मा से फोन पर जानकारी ले लेने पर उन्होंने स्वीकार किया की इस बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में पहले से पड़ी हुई टोका तथा अन्य खरीदी गई सेकंड क्वालिटी की दो का प्रयोग किया जा रहा है और कुछ पीली ईंटों का भी उन्होंने जिक्र किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ