त्रिवेदीगंज -विकास खण्ड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत खैरा बीरू मजरे बला खेड़ा में मामूली बिवाद में दो पछों में ईंट पत्थर चल गए |जिसमें एक किशोरी सहित तीन लोग घायल हो गए |थाना लोनीकटरा के बलाखेरा गांव के सुन्दर रावत व कालीदीन रावत के बीच सोमवार शाम किसी बात को लेकर बिवाद हो गया |बिवाद इतना बढ़ा कि सुन्दर पछ ने छत पर चढ़कर ईंट गुम्मे चलाने शुरू कर दिए |पथराव में कालीदीन पछ के ध्रमेन्द्र, संगीता पुत्री नौमीलाल, व हंसराज घायल हो गए |सूचना पर पहुंची पीआरवी ने सभी घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया |जहां से हंसराज को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है |इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीछक अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की गई है |
0 टिप्पणियाँ