किसान बिल देश हित में, मेरा संगठन समर्थन करता है- राष्ट्रीय अध्यक्ष

किसान बिल देश हित में, मेरा संगठन समर्थन करता है- राष्ट्रीय अध्यक्ष


रामनगर बाराबंकी:भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल का समर्थन करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 12 सूत्री मांग पत्र तहसील रामनगर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अंबिका प्रसाद मिहिर व कोतवाल रामचंद्र सरोज के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा। तहसील परिसर में आयोजित महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान बिल देश हित में है मेरा संगठन इसका समर्थन करता है। हमारे क्षेत्र की कुछ समस्याएं अवश्य हैं उन सभी समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग करता हूं। ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांग किया है कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गणेशपुर में मुख्य डॉक्टर की तैनाती हो, छुट्टा जानवरों को गौशाला पहुंचाया जाए, गणेशपुर में बंदरों का आतंक फैला है रोका जाए, चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ गोंडा मार्ग पर यात्री सुविधा केंद्र बनाया जाए, मड़ना लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए, बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग सही की जाए, धान क्रय केंद्र बढ़ाए जाएं, सहित 12 मांगे प्रदेश सरकार को भेजी। इस मौके पर किसान नेता कृष्ण पाल शर्मा, साबिर खाॅ, राम सिंह रावत ,संतोष श्रीवास्तव , इंद्र कुमार, डॉ संजय तिवारी, इंद्रपाल सिंह, विवेक यादव, रामानंद गौतम, सरवन तिवारी, सहित काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ