गाय हाकने के मामूली विवाद में चट्टा संचालक ने युवक की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या

गाय हाकने के मामूली विवाद में चट्टा संचालक ने युवक की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या

 


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के गोविंद नगर थाना एरिया के महादेव नगर में गाय हाकने के मामूली विवाद में चट्टा संचालक ने युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही एसपी साउथ, सीओ गोविंद नगर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

गोविंद नगर में सीटीआइ नहर किनारे महादेव नगर बस्ती में इंद्रपाल यादव के मकान में मूलरूप से बिहार दरभंगा निवासी कल्लू उर्फ रमन किराए पर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी माया, तीन बेटियां पूजा (15), ज्योति (13), आरती (11) और नौ वर्षीय बेटा शिवम है। कल्लू नशे का लती था। उसकी पत्नी घरों में चौका बर्तन का काम करती हैं। वहीं क्षेत्र में बउवा उर्फ आयुष यादव घर पर चट्टा का संचालन करता है। 

सोमवार को कल्लू के बच्चे घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। इसी बीच आयुष की गाय उधर से गुजरी। कल्लू ने उसे डंडे से हांक दिया। आयुष की नजर उस पर पड़ी तो गाली-गलौज करते हुए कल्लू के दरवाजे पहुंचा। जहां कल्लू ने जानवर बांध कर रखने की बात कहते हुए गाली-गलौज का विरोध किया तो आयुष ने घर से डंडा लाकर कल्लू पर हमला बोल दिया। हमले में कल्लू अचेत होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर मोहल्ले वालों की भीड़ पहुंची तो हमलावर वहां से भाग निकला।

 इधर कल्लू के गिरने के बाद पत्नी माया मोहल्ले वालों की मदद से पहले रतनलाल नगर स्थित एक नर्सिंग होम लेकर पहुंची। हालत नाज़ुक देख चिकित्सकों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हैलट अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

गोविंद नगर पुलिस का कहना है कि हमलावर के घर की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मामूली विवाद में डंडा मारने से युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमलावर की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ