जमुनहा-श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा के मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर शिकारी गांव से ऐंठा गांव को जाने वाली रोड पर पक्की सड़क के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की अनदेखी की जा रही है। इस मार्ग पर कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। मानक विहीन निर्माण कार्य के बारे में क्षेत्रीय लोगों ने बिना विभाग के किसी कर्मी की मौजूदगी में निर्माण करवाये जाने पर रोष व्यक्त किया है। जमुनहा तहसील मुख्यालय मल्हीपुर से चंद कदम की दूरी पर भिनगा जाने वाली मार्ग से ऐंठा गाँव मार्ग पर जिला पंचायत की ओर से दो सौ मीटर पक्के रोड का निर्माण करवाया जा रहा है जो कि मानकों के अनुरुप नहीं हो रहा है। मानक के बारे में बताया जा रहा है कि पत्थर डालकर रोलर से पहले उसे बराबर करने के उपरांत उसपर बारीक गिट्टी डालकर बराबर की जाती है। लेकिन सड़क का निर्माण मानकों को दरकिनार कर किया जा रहा है। साथ ही साथ साइड वाल के लिए ईट की जगह मिट्टी को ही डालकर इतिश्री कर ली गयी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक के अनुरुप कार्य नहीं हो रहा है और साइट पर विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कभी कभार आते हैं। राप्ती नदी के पानी का बहाव इसी क्षेत्र में रहता है। इस वजह से यह मानक विहीन रोड नही रुक पाएगी।
0 टिप्पणियाँ