छात्रा समेत दो ने किया सुसाइड, फजलगंज में फैक्ट्री कर्मचारी ने फांसी लगाई, नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

छात्रा समेत दो ने किया सुसाइड, फजलगंज में फैक्ट्री कर्मचारी ने फांसी लगाई, नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी




ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):बीते चौबीस घंटों के दौरान छात्रा समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसका शव हॉस्टल के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला।

पहली घटना फजलगंज थानाक्षेत्र की नसीमाबाद कॉलोनी में हुई। फैक्ट्री कर्मी मंगल सिंह (34) ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी।  

मंगल फजलगंज की एक बॉयलर फैक्ट्री में नौकरी करता था। उसके पिता चंद्रिका प्रसाद का कई साल पहले देहांत हो चुका है। परिवार में उसकी मां शांति देवी, पत्नी शिप्रा व छोटा भाई रवि है। फजलगंज इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मंगल के रिश्ते के भतीजे की झांसी में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य झांसी चले गए। मंगल घर पर ही रुक गया।  

देर शाम मंगल ड्यूटी से घर पहुंचा और फांसी लगा ली। रात में मंगल के चाचा मान सिंह उसे खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचे तो कमरे के अंदर मंगल का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटका देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मंगल की मौत की खबर मिलते ही झांसी गए परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

उधर, कल्याणपुर स्थित शारदा नगर के हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही स्टूडेंट कीर्ति शर्मा ने शुक्रवार रात रस्सी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह देर तक कमरा बंद रहने पर हॉस्टल संचालक ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर हॉस्टल संचालक ने खिड़की से झांक कर देखा तो छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।  

हॉस्टल संचालक ने सूचना छात्रा के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मौके से बरामद छात्रा के मोबाइल की मदद से सुसाइड के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ