चोरों ने शोर मचाने पर चापड़ से हमला कर एसिड फेंका, शोर मचाने पर भागते समय स्कूटी छोड़ गए शातिर चोर

चोरों ने शोर मचाने पर चापड़ से हमला कर एसिड फेंका, शोर मचाने पर भागते समय स्कूटी छोड़ गए शातिर चोर

 


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के साउथ सिटी स्थित गोविंद नगर थाना एरिया के 10 ब्लाक में देर रात व्यापारी के घर में घुसे चोरों ने शोर छाने पर दुस्साहस दिखाते हुए चापड़ से हमला कर दिया। गृहस्वामी के भाई ने दबोचने की कोशिश की तो चोरों ने उस पर एसिड उड़ेल दिया। मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकले तो हमलावर चोर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस को चोरों की स्कूटी मौके पर मिली। बताया जा रहा है भागते समय पकड़े जाने के भर से चोर हड़बड़ी में स्कूटी नहीं ले जा सके। स्कूटी से पुलिस ने ज़ेवरात बरामद किया है। 

 गोविंद नगर 10 ब्लाक निवासी राजेश गुप्ता की घर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बकौल राजेश ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने अंदर के कमरे की कुंडी तोड़ दी। 

कमरे में राजेश का भाई मोनू पत्नी के साथ सो रहा था। इस बीच चोरों ने उसी कमरे में रखी अलमारी का कुंडा खोला। आहट होने पर मोनू और उसकी पत्नी ने शोर मचाया। जिस पर चोरों ने चापड़ से तीन चार बार हमला किया, लेकिन दंपति बाल-बाल बच गए। शोर सुनकर सबसे छोटा भाई सन्नी गुप्ता भी जाग गया। उसने चोरों को पकडऩे की कोशिश की तो शातिरों ने उस पर एसिड फेंका। जिससे उसके पैर में छाले पड़ गए। चोर मौके से भागने में कामयाब रहे। भागते समय शातिर चोर गाड़ी छोड़ गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंची। तलाशी में पुलिस को गाड़ी की डिग्गी से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और कमर पेटी बरामद हुई है। 

बरामद गाड़ी डीबीएस कच्ची बस्ती की दीपा के नाम पर पंजीकृत है। दुकानदार ने बताया शातिर घर से तीन मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस का कहना है मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ