सशस्त्र पुलिस बल ने नेपालगंज सीमा से लाखों रुपये का अवैध सामान किया जब्त

सशस्त्र पुलिस बल ने नेपालगंज सीमा से लाखों रुपये का अवैध सामान किया जब्त



रूपईडीहा(बहराइच)। भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल जिला बांके की सशस्त्र पुलिस बल ने नेपालगंज सीमा से लाखों रुपये का अवैध सामान जब्त किया है।

बांके पुलिस ने बताया कि भारत से तस्करी कर लाए जा रहे सामान को सशस्त्र पुलिस बल ने सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता हासिल की है तथा तस्कर पुलिस को आता देख कर सामान छोड़कर भागने में कामयाब रहे। सशस्त्र पुलिस बल के नम्बर ३० गण बागेश्वरी बाँके सशस्त्र प्रहरी नायब निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी की कमान में एक टीम ने नेपालगंज 15 पिप्रहवा से अवैध सामान बरामद किया।सशस्त्र पुलिस बल के अनुसार 1 लाख 60 हजार रुपये की अवैध वस्तुओं में कपड़े,खेल के जूते और ऑटो पार्ट्स शामिल हैं।सशस्त्र पुलिस बल ने जब्त किए गए सभी अवैध सामान को सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ