पंचायत निधि कराए गए विकास कार्यों का क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख ने किया लोकापर्ण

पंचायत निधि कराए गए विकास कार्यों का क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख ने किया लोकापर्ण

 


उन्नाव: सोमवार को विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत मौहारी में ग्राम पंचायत निधि कराए गए विकास कार्यों का क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख ने लोकापर्ण किया। 

कार्यक्रम में पहुंचे मोहान विधायक बृजेश रावत व ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह ने सबसे पहले स्व. राम विष्णु के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाद इसके गांव में प्राथमिक विद्यालय के सुंदरीकरण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, खड़ंजा निर्माण कार्य एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय का लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया गया। विधायक व प्रमुख ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के संदर्भ में जनता को विस्तार से बताया गया एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मंशा के बारे में सामान्य जनमानस को अवगत कराया गया। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक स्व. राम विष्णु की पत्नी नीलम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत कर जन-चैपाल कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, नीलम, सोनू सिंह, हंस राम यादव, राजू राव, राहुल सिंह, दिनेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, प्रधान सेवरा आसिफ राजा, प्रधान सधीरा अवधेश सिंह व सचिव कविता गौतम आदि समेत तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ