दबंगो ने काटे हरे पेड़, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

दबंगो ने काटे हरे पेड़, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार




सफदरगंज बाराबंकी।भन्ते दीक्षानंद उर्फ प्रमोद कुमार के द्वारा लगाए गये 7 कदम के हरे पेड़ गाँव के ही कुछ लोगों ने काट डाले।पीड़ित ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।पीड़ित न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने को मजबूर।

बताते चले कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी में थाना सफदरगंज क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेडकर बौद्ध विहार बसंतपुर मजरे रहरामऊ का जहां के निवासी पीड़ित भन्ते दीक्षानंद उर्फ प्रमोद कुमार ने गाँव के ही कुछ लोगो पर आरोप हैं।पीड़ित के अनुसार लगभग 2 माह पूर्व पीड़ित के द्वारा लगाए गए 7 कदम के हरे वृक्षो को गाओं के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा काट लिया गया।पेड़ो को काटने से मना करने पर दबंगो ने जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए असलहा लेकर दौड़ाया।पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी तथा सफदरगंज थाने पर भी शिकायत की ततपश्चात क्षेत्राधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने न्याय के लिये गुहार लगाई है और साथ यह भी सूचना दी है कि यदि पीड़ित को न्याय नही मिला तो पीड़ित को आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ेगा।अब देखने वाली बात होगी कि पीड़ित को न्याय मिलता है या यूं ही पीड़ित न्याय के दर-दर भटकता रहेगा और पीड़ित को आत्मदाह करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ