जरवल ( बहराइच)। बीती शाम नगर के बद्री शाह शिशु मंदिर में स्वर सम्राट सरदार बंटी सिंह के द्वारा श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम बाबा श्याम की ज्योति जलायी गयी उसके बाद भजन की शुरूआत भगवान गणेश वंदना से शुरू हुई। जिसे लवकुश कसौंधन ने प्रस्तुत की। उसके बाद भजन सम्राट सरदार बंटी सिंह के भजनों ने तो ऐसा शमां बांधी की सभी भक्तों को श्याम रस में सरोबोर कर दिया। सभी भक्त मन्त्र मुग्ध होकर झूमने लगे। श्याम बाबा का दरबार फूलों व मालाओ से भव्य सजाया गया था। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता जितेन्द्र कुमार कसौंधन व भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री सौरभ कसौंधन ने बाहर से आये हुए कलाकार को रोली टीका कर माल्यार्पण कर स्वागत किया और सरदार बंटी सिंह को साल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। भजन संध्या में श्याम भक्त सचिन गर्ग,प्रमोद कसौंधन,त्रिवेणी कसौंधन, शत्रोहन कसौंधन, परमेश अग्रवाल, विजय कसौंधन, अभिजीत गुप्ता, सुरेंद्र कुमार कसौंधन, रौनक कसौंधन, राजा बाबू, कुँवर दीप, सुनील कुमार कसौंधन के अलावा महिलाएं भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ