बहराइच। हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट की तरफ से 14 दिसबर से 14 जनवरी तक शीत सहायता माह मनाया जा रहा हैं। ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया की ट्रस्ट पिछ्ले कई वर्षो से ठंड के महिने में शीत सहायता माह के अंतर्गत कम्बल वितरण का कार्य करती आयी हैं इसी क्रम में शनिवार की देर रात्रि 40 से ज्यादा रिक्शा चालको को स्वेटर व टोपी दिया गया। रिक्शा चालको को जब नई ऊनी टोपी व जैकेट स्वेटर मिला तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी वो देखने वाली थी। समाजसेवी संदीप मित्तल व उनकी टीम ने कल रिक्शा चालको के साथ साथ 25 से ज्यादा तीमारदारो को कम्बल वितरण देकर सहायता की। इस दौरान श्री मित्तल ने कहा की समाज सेवा से उन्हें जो आत्म संतुष्टी मिलती वह शब्दो मे बयां नही किया जा सकता| इस अवसर पर समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव एवं विवेक श्रीवास्तव वितरण कार्य में सहयोगी रहे।
0 टिप्पणियाँ