भारत नेपाल के हालातों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जंगल में गश्त की तेज

भारत नेपाल के हालातों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जंगल में गश्त की तेज




 पलियाकलां-खीरी:भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल के हालातों को गंभीरता से लेते हुए पार्क प्रशासन ने जंगल में गश्त तेज कर दी है। महकमे के कर्मचारी दुर्लभ वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ अराजक तत्वों पर भी नजर रख रहे हैं।

दुधवा क्षेत्र के अंतर्गत नेपाल सीमा से सटी अति संवेदनशील गौरीफंटा रेंज में मुश्तैद रेंजर खड़क बहादुर के नेतृत्व में भारत नेपाल की खुली सीमा पर इन दिनों चौकसी बढ़ा दी गई है। जानकारी देते हुए रेंजर खड़क बहादुर ने बताया कि अपने विभागीय कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए भारत नेपाल की खुली सीमा पर शिकार, कटान, अवैध घुसपैठ, तस्करी व मानव प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग की पूरी टीम रात दिन मुस्तैद है। जिसके फलस्वरूप टीम के सजग पहरेदार रात दिन निरंतर गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही खुली सीमा के अति संवेदनशील जगहों पर मचान एवं चौकी बनाकर वन कर्मी कड़ी निगरानी कर रहे हैं। वन दरोगा एमके मौर्य ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु व वन संपदा की सुरक्षा के मद्देनजर विभागीय टीम गंभीर है। पड़ोसी देश नेपाल के हालातों को देखते हुए गश्त को और भी बढ़ा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ