विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं टेक्नोलॉजी संस्थान ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर किया छात्रों को सम्मानित

विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं टेक्नोलॉजी संस्थान ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर किया छात्रों को सम्मानित



बलरामपुर। नेशनल पब्लिक स्कूल हरिहरगंज में केंद्र सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं टेक्नोलॉजी संस्थान एवं दुर्गा कला केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला में नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल लगाकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में अच्छे मॉडल का चयन करके प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रबन्धक डॉ सतीश सिंह नेशनल पब्लिक स्कूल एमडी डॉ पम्मी पांडे एवं योग शिक्षक व लिम्का बुक्स से सम्मानित वीरेंद्र विक्रम सिंह रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा कला केंद्र के डायरेक्टर डॉ मृदुल शुक्ला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ दिव्य दर्शन तिवारी एवं बाल वैज्ञानिक आशुतोष पाठक रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के हाथों मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया है। पहली बार किसी कार्यक्रम में शुभ आरंभ करने से पहले अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडल पर उनके अभिभावकों की आरती उतारकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलटू राम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में जिस तरह से विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए जो मॉडल प्रस्तुत किए हैं वह निश्चय ही जिले के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। विशिष्ट अतिथि डॉ सतीश सिंह ने प्रतिभाशाली बच्चों के बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पम्मी पांडे ने कहा की पहली बार विज्ञान मेला में बच्चों ने जो उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाकर समाज को अपनी प्रतिभा का संदेश दिया है। वह निश्चय ही जिले के लिए एक दिन कामयाबी की इबारत लिखेगा लिम्का बुक से सम्मानित वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए निरंतर योग करने की सलाह दी है साथ ही साथ खूब मेहनत से पढ़ाई करने की नसीहत दी है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मृदुल ने कहा कि जिस तरह जिले के युवा बाल वैज्ञानिकों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उससे यही प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी सूरत में पिछड़ा नहीं है विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने बच्चों के बनाए गए मॉडल का निर्णायक भूमिका अदा करते हुए उनके प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया है उन्होंने बच्चों को और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तमाम तरीके की जानकारी दी। युवा बाल वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने बच्चों द्वारा बनाए गए जलचक प्रक्षेपण पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मॉडल यातायात सूचक मॉडल कोविड-19 सुरक्षा जैकेट सोलर पैनल मॉडल पर और भी उत्कृष्ट कार्य करने की नसीहत दी है। साथ ही साथ बच्चों को अच्छे वैज्ञानिक बनाने के लिए उन्होंने तमाम तरह की की जानकारी को साझा किया है विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें संचिता शुक्ला प्रतिभा शुक्ला आशीष पाठक आशीष तिवारी विकास शुक्ला ज्योति जायसवाल जीतलाल सीमा प्रतिभा पूजा शुक्ला अवनीश पाठक काजल आदि युवा बाल वैज्ञानिकों को अतिथियों के हाथों संस्थान के डायरेक्टर ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कराया है वही विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर पवन शुक्ला व्यूटी सिंह पुनीत यादव रवि शंकर तिवारी स्वीटी सिंह पंकज यादव अर्चना शिवानी सिंह ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव यश शुक्ल अतुल द्विवेदी आदि शिक्षक व स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ