तहसील सदर व विकासखंड नकहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढ़नापुर पहुंचे डीएम-एसपी, किसानों के साथ किया संवाद

तहसील सदर व विकासखंड नकहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढ़नापुर पहुंचे डीएम-एसपी, किसानों के साथ किया संवाद



लखीमपुर खीरी:मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ तहसील सदर व विकास खंड नकहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेढ़नापुर में स्थानीय कृषकों के साथ ही समीपवर्ती गांव के कृषकों के साथ चौपाल लगाकर संवाद किया।

डीएम-एसपी ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना व स्थानीय मुद्दों, समस्याओं व पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से गन्ना उत्पादन सहित गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में भी अद्यतन जानकारी हासिल की। उन्होंने चीनी मिलवार भुगतान की अद्यतन स्थिति से किसानों को अवगत कराया। 

उन्होंने कहा कि यदि उनकी कोई समस्या रह जाती है तो वह उन्हें अथवा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को किसी भी समय संपर्क कर उसका निदान कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसानों की महती भूमिका ही नहीं वरन वह देश के कर्णधार एवं भाग्य विधाता हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के समृद्ध होने से ही देश का समुचित एवं सर्वांगीण विकास संभव है। 

दोनों अधिकारियों ने संवाद कार्यक्रम से पूर्व गुरद्वारा चरन कमल साहिब में माथा भी टेका और जिले की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए अरदास लगाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ