अयोध्या। जनपद की कुमारगंज थाना पुलिस ने एक शख्स को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रकरण में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की कुमारगंज थाना पुलिस ने धनैचा मोड़ गांव रमेश नगर के पास से सोहराब निवासी ग्राम नन्दरौली कोतवाली बीकापुर को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में इसके पास से 12 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि कुमारगंज थाना पुलिस ने पकड़े गए सोहराब के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया है और उसका चालान किया है।
0 टिप्पणियाँ