कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पोस्टर जला समाजवादी नौजवानों ने किया नए कृषि कानून का विरोध

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पोस्टर जला समाजवादी नौजवानों ने किया नए कृषि कानून का विरोध



लखीमपुर खीरी:समाजवादी पार्टी के आवाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन व नए कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर लखीमपुर ज़िला मुख्यालय पर धरने का आयोजन किया गया इस दौरान सपा नेताओ ने गोला रोड निकट कृष्णा टाकीज व सहपुरा कोठी पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पोस्टर जला कर व जुते मार आक्रोश व्यक्त किया गया जिसका नेतृत्व युवजनसभा के शाश्वत मिश्रा व शाबान अहमद ने किया।

इस मौके पर शाश्वत मिश्र ने कहा इतनी ठंड में किसान धरने पर बैठे हुए हैं और सरकार में बैठे लोग किसान नेताओ के ऊपर गलत बयानबाजी कर किसान आंदोलन को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। वही शाबान अहमद ने कहा कि कृषि मंत्री भारत सरकार के मंत्री नही बल्कि अडानी और अंबानी के दरबार के मंत्री की तरह कार्य कर रहे हैं...

इस मौके पर अंचल गुप्ता , अरशद , शहनवाज खान , सुधीर यादव , नईम राइन , रवि यादव, आकाश यादव ,कासिम अंसारी , उपेंद्र वर्मा , ज़मीर खान समेत तमाम समाजवादी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ