शाहाबाद/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालागाढ़ा में बीती 14 दिसम्बर को दहेज की खातिर एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया था जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतका शशि पत्नी अजित सिंह ने इलाज के दौरान आग के हवाले करने वालो में जेठानी रजनी पत्नी प्रभुदयाल पति अजीत सिंह पुत्र अमर सिंह को आरोपी ठहराया गया था। घटना के दिन ही दहेज की खातिर जलाई गयी पुत्री शशि के पिता निवासी थाना रौजा ग्राम फक़रगंज की और से कोतवाली शाहाबाद में तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर कोतवाली शाहाबाद में आरोपियों पर धारा 498/307 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही थी। कि तभी इलाज के दौरान विवाहिता की मौत दो दिन पूर्व ट्रामा सेंटर में हो गयी। जलाई गयी विवाहिता की मौत की सूचना पाते ही कोतवाल प्रभारी शिवशंकर सिंह द्वारा आरोपियों पर पूर्व में लगाई गई धाराओं में बदलाव करते हुए 498/302 में मुकदमा तरमीम कर आरोपियों की तलाश की करने के लिए टीम का गठन किया गया। दोनों आरोपित अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ