दुर्घटना को दावत दे रही है खालिस बाहरपुर माइनर की टूटी पुलिया

दुर्घटना को दावत दे रही है खालिस बाहरपुर माइनर की टूटी पुलिया



 शुकुल बाजार। अमेठी । क्षेत्र के पूरे भाले के पुरवा गांव से निकली खालिस बाहर पुर माइनर पर बनी पुलिया की दीवार टूट जाने से खतरे की आशंका बनी हुई है। जबकि इधर से हमेशा अधिकारियों व जनप्रतिनििायों का आना-जाना लगा रहता है। दुर्घटना को आमंत्रण दे रही पुलिया को ठीक कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शिकायत की ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम अरूण कुमार से पुलिया बनवाए जाने की मांग की है ।

विकास खंड बाजार शुकुल की ग्राम पंचायत निहाल गढ़ सैदापट्टी के भाले के पुरवा गांव से निकली खालिस बाहर पुर माइनर की पुलिया लगभग एक माह पूर्व अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया है । इसी रास्ते से निहालगढ़ , सैदापट्टी ,भाले का पुरवा, दयागिरि मठ, पूरे बरजोर , समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना रहता है।



पूर्व में नहर विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था। 

 समय रहते अगर शासन प्रशासन ने नहीं चेता तो किसी भी समय पुलिया की टूटी दीवार से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गांव के प्रधान रामराज उर्फ गोली, रामदयाल ,अजय कुमार ,सुभाष, गंगाराम समेत दर्जनों लोगो जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ