इटावा। विजय दिवस और पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन शहीद स्मारक स्थल नुमाइश ग्राउण्ड इटावा पर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये एवं शहीदों के बलिदान को दो मिनट का मौन रख याद किया। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा 30 शहीद विधवाओं एवं पूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता के रूप में चैक भी प्रदान किये गये। जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी ने बताया कि 1971 में भारत पाक युद्ध में इटावा जिले के 26 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी और अपने प्राण न्योछावार किये थे । इन वीर सैनिकों की शहादत के कारण ही हमारे देश की सीमायें और हम आज सुरक्षित है । इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले.कर्नल प्रमोद कुमार,उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, हरिशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक,शहीद सैनिकों की विधवायें आदि मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ