तहसील मुख्यालय पर भाकियू ने पंचायत कर उपजिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

तहसील मुख्यालय पर भाकियू ने पंचायत कर उपजिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन



अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक टिकैत गट के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पंचायत की। पंचायत कर प्रदर्शन किया और मांगों के निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी सोहावल को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

7 सूत्रीय ज्ञापन में किसान यूनियन ने फसलों को जानवरों से बचाने,धान खरीद सुनिश्चित कराने और बिचौलियों व मुनाफाखोरों पर रोक लगाने, अगेथुआ गांव के चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने, बरई कलां गांव में जलभराव को रोकने के लिए नाली साफ कराने, क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों का पारिश्रमिक भुगतान कराने, कटरौली के दलित बस्ती में बिना विद्युत आपूर्ति मीटर लगा बिजली बिल बिल वसूली की जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। सोहावल तहसीलदार ने पंचायत में आकर ज्ञापन लिया और 1 सप्ताह में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।

किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि अगर समस्याओं का निदान जल्द न हुआ तो यूनियन आंदोलन को वाध्य होगी। पंचायत में तहसील अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, दशरथ सिंह, मंगरु राम, अमरजीत निषाद, अली उल्ला खान, राम लखन, मोहम्मद हलीम, तिलकराम, अनंतराम, सुशीला देवी, मायावती, अनारा देवी, कमलेश कुमारी, मीना कुमारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ