डीएम एसपी ने तहसील के किसानों के साथ किया संवाद,कहा किसान देश के अन्नदाता ही नहीं बल्कि देश के भाग्य विधाता है

डीएम एसपी ने तहसील के किसानों के साथ किया संवाद,कहा किसान देश के अन्नदाता ही नहीं बल्कि देश के भाग्य विधाता है



लखीमपुर खीरी:सोमवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय धुल के साथ तहसील निघासन के रननगर सहित विभिन्न ग्रामों में स्थानीय कृषको के साथ संवाद किया।

रननगर व निकटवर्ती ग्रामो के मौजूद स्थानीय कृषकों से डीएम-एसपी ने चौपाल लगाकर संवाद किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय मुद्दों सहित आगामी त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने तहसील निघासन के रननगर स्थित गुरुद्वारे में भी माथा टेका और जनपद की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए अरदास लगाई।

उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता ही नहीं बल्कि देश के भाग्य विधाता है। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। आगामी त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान ग्राम प्रधान रननगर मलूक सिंह एवं कुलविंदर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय मुद्दों समेत कृषि बिल के संबंध में ज्ञापन दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पुलिस निघासन आरके वर्मा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

तिलहा घाट पर पहुंचे डीएम एसपी, सुनी समस्याएं, दिए निर्देश

डीएम-एसपी ने तहसील निघासन क्षेत्र अंतर्गत मोहाना नदी के किनारे स्थित तिलहा घाट पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याएं जानी व संबंधित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। मौजूद ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि यदि यहां सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा ठोकरें बनवाने की मांग की। जिससे आगामी बाढ़ के समय समीपवर्ती गांव को बाढ़ के प्रकोप से बचाया जा सकता है।

डीएम-एसपी ने कोतवाली तिकुनिया का औचक निरीक्षण

डीएम-एसपी ने थाना कोतवाली तिकुनिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय पूछताछ की। समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव व उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया। 

मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर थाना परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ