अयोध्या। प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद पुलिस की ओर से जन सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए थाना और कोतवाली में आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर से सटे पूराकलंदर थाना परिसर में भी महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष,पिंक टॉयलेट व महिला रेस्ट रूम का निर्माण कराया गया है।शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने समारोह पूर्वक इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही उन्होंने थाने और उसके अभिलेखों का निरीक्षण किया और जरूरी हिदायत दी।
पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पूराकलंदर थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, महिला रेस्ट रूम व पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है। जिसका एसएसपी दीपक कुमार ने उद्घाटन किया है। डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने पूरा कलंदर थाने का निरीक्षण भी किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना,मेस, कार्यालय का निरीक्षण किया और शस्त्र की साफ-सफाई और रखरखाव का जायजा लिया। उन्होंने थाने के अभिलेख रजिस्टर नंबर 8, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, टॉप टेन अपराधी रजिस्टर, लंबित विवेचना, लंबित शिकायत पत्र, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी रजिस्टर आदि का गहराई से अवलोकन किया और समीक्षा के बाद मातहत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोरोनावायरस से बचाव के लिए थाना परिसर का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के अनुपालन की हिदायत दी गई है।इसके साथ ही सभी को सुरक्षा उपकरणों के साथ ही ड्यूटी करने और पौष्टिक आहार का सेवन करने की हिदायत दी गई है।
हुई इनाम की बरसात
एसएसपी के पूराकलंदर थाने के निरीक्षण में इनाम की भी बरसात हुई। एसएसपी ने भूमि विवाद रजिस्टर, जमानत सत्यापन रजिस्टर, वांछित रजिस्टर, टॉप टेन रजिस्टर, क्रियाशील बीट सूचना रजिस्टर का अवलोकन किया तो इसका रखरखाव और अपडेट ठीक पाया गया।बीट के बारे में सवाल का सही जवाब देने पर आरक्षी प्रफुल्ल पटेल को 500 रुपये का नकद इनाम दिया तथा टीम वर्क के लिए पूरा कलंदर थाना पुलिस को 10000 रुपये का इनाम स्वीकृत किया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रुति गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश राय व थाना प्रभारी पूराकलंदर संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ