मितौली खीरी:उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित संविलियन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय निमचेनी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बच्चो को निःशुल्क स्वेटर और मध्यान्ह भोजन राशन हेतु प्राधिकार पत्र का वितरण मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंगलवार को संविलियन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय निमचेनी में आयोजित कार्यक्रम में मितौली के ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली सुनील कुमार ने भी शिरकत की। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत वर्तमान समय मे विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा 14 पैरामीटर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उपस्थित कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला है। मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में निरन्तर सुधार गतिमान है। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा ने भी परिषदीय विद्यालयों में हो रहे निरन्तर सुधार की प्रशंसा की। शैक्षिक उन्मूलन हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में एआरपी राजेश पाण्डेय ने बताया कि एसआरजी, एआरपी और शिक्षक संकुलो के माध्यम से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मितौली राजीव वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली सुनील कुमार, एआरपी राजेश पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, अनुपम अवस्थी, बृजेन्द्र प्रताप सिंह संकुल शिक्षक विमल मिश्र, राजीव, कुलदीप, राहुल, प्रकाश, दीपकमल, आशीष अवस्थी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ