सीओडी में तैनात कर्नल ने दोस्त की बीवी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर, लेकिन......

सीओडी में तैनात कर्नल ने दोस्त की बीवी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर, लेकिन......



ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर की कैंट पुलिस ने सीओडी में तैनात एक कर्नल के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज की है। कर्नल पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त की पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध पर उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता रशियन मूल की हैं। पीड़िता का आरोप है कि कर्नल ने डिनर का आमंत्रण दिया था। जिस पर वह अपने पति के साथ पहुंची थी। आरोप है कि इस दौरान शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर कर्नल ने उसके पति को बेहोश कर दिया। उसके बाद उसने जबरन रेप किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कर्नल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं फिलहाल कर्नल अपने घर से फरार है।

पीड़ित दंपती लखनऊ के गोमती नगर का निवासी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीओडी में तैनात कर्नल की पीड़िता से बचपन की दोस्ती है। 

शनिवार को दंपती कर्नल के आमंत्रण पर कानपुर आए। दिन में खरीदारी के बाद वह कर्नल के घर पहुंचे। आरोप है डिनर के दौरान कर्नल ने पति की शराब में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसकी रशियन मूल की पत्नी को जबरदस्ती बेडरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप ये भी है कि दुष्कर्म के प्रयास के दौरान कर्नल ने पीडि़ता के साथ मारपीट भी की, जिससे कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई। पति के होश में आने के बाद जब मामला खुला तो कर्नल अपने घर से फरार हो गया।इसके बाद पीड़ित दंपती कैंट थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

सीओ कैंट के मुताबिक पुलिस ने दुष्कर्म मारपीट समेत कई धाराओं में कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। फरार कर्नल की तलाश में कई टीमें बनाई गई हैं। इस घटना से सैन्य अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ