ग्राम गरटिया में बाघ देखे जाने से किसानों में दहशत का माहौल, खेतों में कांबिंग कर रही वन विभाग की टीमें

ग्राम गरटिया में बाघ देखे जाने से किसानों में दहशत का माहौल, खेतों में कांबिंग कर रही वन विभाग की टीमें



मितौली खीरी:विकासखंड मितौली के ग्राम गरगटिया वन रेंज मैगलगंज की चौकी कस्ता क्षेत्र में एक दिन पूर्व बाघ होने की पुष्टी होने के बाद वन विभाग की टीमें लगायी गयी थी दूसरे दिन भी वन विभाग की टीमें बाघ का पता लगाने में असफल रही है। ऐसे में कैमरे लगाकर बाघ की लोकशने पता करने का ब्यावस्था की जा रही वहीं गांव में पोस्टर लगा ग्रामीणों को जागरूक कर सावधान किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके। वन रेंज मैगलगंज के गांव गरगटिया में एक दिन पूर्व बाघ ने एक गांव में घूम रहे बछड़े को निवाला बना दिया था। बछड़े का सव इसी गांव के निवासी किसान हीरालाल त्रिवेदी के खेत के पास खून से लथपथ पाया गया था । ग्रामीणों की सूचना पर मैगलगंज वन रेंज की वन चौकी कस्ता के वन दरोगा उमेश कुमार कनौजिया तथा रेफर राजीव कुमार गुप्त सहित दर्जनों वन कर्मी मौके पर पहुंच गये थे तथा बाघ के पगचिह्न देख कर बाघ होने की पुष्टी की थी जिस पर रेंजर राजीव कुमार ने वन विभाग की तीन टीमें गठित कर गांव में रह कर बाघ की लोकेशन पता लगाने का आदेश दिया ।लेकिन 24 घंटों तक लगातार वन विभाग की टीमें बाघ का पता लगाने में जुटी रही अभी तक पकड़ने में नाकाम रही है। हालांकि कल के बाद अभी तक गरगटिया व पास गांवो में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं मिला है। मौके पर मौजूद वन दरोगा उमेश कुमार कनौजिया ने बताया बाघ की आस पास होने की लोकेशन मिल रही है पर खेतों में खड़ी गन्ने की फसल के कारण पता नहीं लग पा रहा है । आज शाम तक गरगटिया गांव के खेतो में करीब एक दर्जन बाघ की लोकेशन लेने के लिए कैमरे लगाये जायेंगे तथा वन विभाग की तरफ से गांव में लोगों सावधान करने के लिए जगह जगह पोस्टर लगाये जा रहे हैं। वन विभाग बाघ का पता लगाने में जुटा हुआ है ।वहीं गांव व आस पास के गांवों में रहने बाले ग्रामीणो में भय का माहौल बना हुआ है। लोगभय के कारण खेतो पर नहीं जा रहे जिससे खेती किसान का काम चौपट हो रहा है।

ग्राम गरगटिया निवासी पूर्व प्रधान पुत्र उमाकांत ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीण दिनेश कुमार ने बताया सुबह वन विभाग के कुछ अधिकारी गांव आये थे खेतों पर पहुंच कर गांव के पूरब बाघ के होने की लोकेशन पगचिह्न देख कर बताया गया है ।ग्राम प्रधान से गांव में बल्व आदि लगा कर रोशनी की ब्यावस्था करने की बात की है इस अवसर गांव के दर्जनों लोगों मौजूद रहे लोगों ने बताया से जब तक बाघ पकड़ा नहीं जाता गांव के लोगों में भय बना हुआ है तथा खेतीबाड़ी का काम सब चौपट हो रहा है डर के मारे लोगों खेतो पर नहीं जा रहे हैं।

1खेत में सिंचाई कर किसान, बाघ की दहाड़ सुन भागे।

2ग्राम गरगटिया निवासी किसान बालक व भैलू अपने खाली खेत की सिंचाई कर रहे थे ग्रामीणों ने बताया है पास ही गन्ने का खेत जिससे बाघ की दहाड़ सुन दोनों खेत से बेसुध हो जाने बचा कर भाग निकले तथा भाग कर जानकारी वन कर्मियों की दे दी लोकेशन मिलते ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों द्बारा बताये गये गन्ने के खेत के पास पहुंच गये लेकिन बाघ का कहीं पता नहीं चल सका है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ