भाजपा के नेता किसानों तक पहुंचाएंगे सरकार की बात, भारत रत्न अटल की जयंती पर सभी मंडलों में आयोजित होगा संवाद

भाजपा के नेता किसानों तक पहुंचाएंगे सरकार की बात, भारत रत्न अटल की जयंती पर सभी मंडलों में आयोजित होगा संवाद



अयोध्या। कृषि संशोधन बिल को लेकर किसानों का गुस्सा झेल रही केंद्र सरकार ने भाजपा को किसानों पर सरकार की बात पहुंचाने का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए भाजपा की ओर से पार्टी संगठन के सभी मंडल मुख्यालयों पर और प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन बुलाया गया है। अटल जयंती पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से सभी खंड विकास मुख्यालयों पर किसानों को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ भाजपा के जनप्रतिनिधि नेता और पदाधिकारी संगठन के मंडल केंद्रों पर सरकार की बात किसानों तक पहुंचाएंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

   मजंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बताया गया कि बीकापुर मंडल में सांसद लल्लू सिंह, हैदरगंज में पूर्व सांसद हरिओम पांडेय,सोहावल में विधायक शोभा सिंह चौहान, रुदौली में विधायक रामचन्द्र यादव ,अमानीगंज में विधायक गोरखनाथ बाबा,तारुन में विधायक इंद्र प्रताप तिवारी, हैरिंग्टनगंज में सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,मया में मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, मिल्कीपुर में कमलाशंकर पांडेय ,मसौधा में इंद्रभान सिंह, अमानीगंज में रघुनंदन चौरसिया, शुजागंज में सर्वजीत सिंह,सोहावल पश्चिम में ब्रम्हानंद शुक्ल,मवई में राजीव तिवारी को किसान सम्मेलन को संबोधित करने का जिम्मा सौंपा गया है।

   आयोजन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।तैयारियों की समीक्षा करने के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले भर के प्रत्येक मंडलों में आयोजित होगा।प्रत्येक मंडल के किसान सम्मेलन में पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी को वक्ता के रूप भेजा जा रहा है। जो सम्मेलन में किसानों को मोदी सरकार की ओर से संशोधित कृषि बिल के फायदे और किसानों के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे।वर्चुअल बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ