श्रावस्ती। विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत ताल बघौड़ा के पंचायत भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल प्रभारी अजय कांत पटेल द्वारा आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में विशेष रुप से कार्यकर्ताओं को जानकारी दिया गया। इस दौरान मंडल प्रभारी पटेल के द्वारा बताया गया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं को डायरी रखना अनिवार्य है। जिसमें अपने कार्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी तथा कार्यकर्ताओं का नाम नंबर और व्हाट्सएप नंबर अंकित होना चाहिए। साथ हीं सभी सेक्टर संयोजक अपने सेक्टर में आने वाले मठ-मंदिर आश्रम आदि पर जाकर लगातार महात्मा व साधु संतों से मिलते रहें। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि कुछ नेपाली युवकों का नाम भी क्षेत्रीय वोटर लिस्ट में दर्ज है, जिसको कटवाना अति आवश्यक है। इसको लेकर मंडल प्रभारी द्वारा निर्वाचन अधिकारी से बात कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गई है। इस मौके पर मंडल मंत्री रमेश गुप्ता ने देश हित व राष्ट्रहित को लेकर इस बार चुनाव में भिनगा विधानसभा से भाजपा को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष मंसाराम गुप्ता, सेक्टर संयोजक रामनिवास, कैलाश नाथ शर्मा, सोनू यादव, राजकुमार यादव तथा फौजी भाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ