डिवाइन कैरियर का सहायक शिक्षा निदेशक ने किया उद्घाटन

डिवाइन कैरियर का सहायक शिक्षा निदेशक ने किया उद्घाटन



बलरामपुर। इरादे बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है कुछ इसी इरादे के साथ जिले के युवाओं को भविष्य का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से डिवाइन कैरियर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल विनय मोहन बन विशिष्ट अतिथि डीआईओएस डॉ चंदन कुमार पांडे, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नीरज अस्थाना, सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ नितिन कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व युवा समाजसेवी डॉ अविनाश पाण्डेय, नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ डिवाइन करियर के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष उपाध्याय ने अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुरूआत किया, उसके बाद डिवाइन करियर का फीता काटकर उद्घाटन किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में बलरामपुर जिला भले ही पिछड़ा हो लेकिन प्रतिभा के क्षेत्र में निरंतर आगे रहा है ऐसे में युवाओं को करिअर का सही मार्गदर्शन मिलने के लिए डिवाइन करियर मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं को करियर चुनने के लिए सही मार्गदर्शन मिलने की बात कही है। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस डॉ चंदन पाण्डेय ने कहा कि जिले के युवाओं को इस कार्यक्रम से निश्चय ही प्रेरणा मिलेगी शिक्षा अधिकारियों ने भविष्य में लक्ष्य को हासिल करने का जो मूल मंत्र दिया है उसका युवा साथी आत्मसात करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम चन्द्र ने अपने ओजस्वी पूर्ण संबोधन में कहा की वह ऐसे कार्यों के लिए सदेव सहयोग देने के लिए तत्पर हैं युवा पढ़ाई के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़े और लक्ष्य को हासिल करें उन्होंने उद्घाटन समारोह में 10 मेधावीयों को आईएएस माई ड्रीम पुस्तक उपहार स्वरूप देकर उससे प्रेरणा लेने की बात कही है। यह पुस्तक आई एफ एस एवं आईआरएस अधिकारी टी एन कौशल द्वारा लिखी गई है जो युवाओं का सदैव मार्गदर्शन करेगी और लक्ष्य हासिल करने में सहयोगी साबित होगी। सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल डॉ नितिन कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक लक्ष्य हासिल करने के लिए किताबों से इश्क नहीं होगा तब तक सफलता एवं मंजिल पाना आसान नहीं होगा। केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नीरज अस्थाना ने कहा की जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है जौहरी की जो हीरे की पहचान करके उसे चमकदार बनाए डिवाइन करियर निश्चय ही युवाओं का जौहरी साबित होगा। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पांडेय ने कहा कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में सबसे निचले पायदान से दूसरे नंबर पर है ऐसे में मेधावीयों को सही मार्गदर्शन मिलने पर ही जिले के शिक्षा को मजबूती मिल सकेगी साथ ही साथ पिछड़ेपन से निजात मिलेगा और विकास के साथ-साथ प्रतिभाएं भी बढ़ेंगे सही मार्गदर्शन ही मेधावी ओके मंजिल पाने का मूल मंत्र है। वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि संघ के जिला संयोजक एवं डिवाइन कैरियर के संचालक ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अलग जगाई है वह निश्चय ही जिले के युवाओं का मार्गदर्शन करेगी। प्रदेशध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने डिवाइन करियर के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए जिले के मेधावीयों को खूब ईमानदारी एवं मेहनत से लक्ष्य हासिल करने की नसीहत दी है। कार्यक्रम आयोजक आशीष उपाध्याय ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर की धरती पर यदि ऐसे शिक्षाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है तो निश्चय ही डिवाइन कैरियर एक दिन प्रतिभाओं का नया इतिहास लिखेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रही डिवाइन कैरियर फाउंडर सरोज उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपेक्षा की है, उन्होंने कहा कि डिवाइन कैरियर में जो शुरुआत की है उसका मुख्य उद्देश सिर्फ जिले के युवाओं के प्रतिभा को निखारने है और लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रेरित करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन श्रीवास्तव रूपम मिश्रा कृष्णा गुप्ता जूली पांडे सुमन मिश्रा शुभम श्रीवास्तव अंशु शुक्ला का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अशोक बैरागी उपाध्यक्ष जे एस पी मिश्रा महिला जिलाध्यक्ष डॉ पम्मी पांडे जिला सचिव डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला आईटी सेल प्रभारी सत्यम शुक्ला ऑडिटर सुशील सिंह भानु तिवारी संस्थापक सदस्य सत्यनाथ दादा प्रबंधक मनमोहन तिवारी विजय कुमार अवनीश मिश्रा आदि बुद्धिजीवी कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ