हरदोई।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शहर कोतवाली में आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित लेखपाल तथा बीट सिपाही को दियें।
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विगत माह तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में आयी अजय पाल सिंह नि0 चौहानथोक भूमि विवाद, अनुराग रस्तोगी व रेखा निगम सिनेमा रोड, हरदोई के दुकान विवाद, गया कुमारी व मनीष शुक्ला की दुकान एवं भवन विवाद, रईस व जान मोहम्मद नि0 धन्नूपुरवा के बीच अवैध निर्माण विवाद तथा सुनीता व महेश तिवारी नि0 ऊंचाथोक के बीच प्लाट पर दीवार बनाने के विवाद की शिकायतों के निस्तारण के लिए बुलाये गये दोनो पक्षों से वार्ता की तथा कहा छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण उचित निर्णय लेते हुए आपसी सुलह समझौते के आधार पर करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अन्य आपसी पारिवारिक वादों को सुना तथा कानूनगा तथा लेखपाल को निर्देश दिये कि ऐसे वादो के निस्तारण के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी न्याय में वाद दर्ज करायें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल तथा थानाध्यक्ष जगदीश को निर्देश दिये कि भूमि संबंधी विवादों में कहीं भी यदि कोर्ट द्वारा यथा स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये गये है तो उक्त स्थल के निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति की फोटो अवश्य रखें और यदि कोई कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी विवादित भूमि पर दोनो पक्षों में कोई निर्माण आदि कराता है तो उसके विरूद्व तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए कठोर धाराओं में कार्यवाही करें। भूमि एवं भवन आदि पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी तथा गैर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करें। थाना समाधान दिवस में नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव तथा सीओ सिटी विकास जायसवाल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ