एएसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण एवं अपराध समीक्षा

एएसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण एवं अपराध समीक्षा



श्रावस्ती। गुरुवार को देर रात अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे द्वारा थाना सोनवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा थाने पर तैनात विवेचको के साथ मीटिंग कर लंबित एहकमात की समीक्षा की गई। इस दौरान 23 विवेचनाएं लम्बित पाई गई, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने के साथ-साथ वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का भी गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनवा सहित सभी विवेचकों को निर्देशित किया। साथ हीं अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण कर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारियों से वार्तालाप किया और बताया कि थाने पर जो भी आगंतुक महिलाएं शिकायत लेकर आए उनकी समस्या को सरलता पूर्वक सुना जाए तथा यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहित संबंधित को अवगत कराया जाए। तत्पश्चात थाना परिसर, आगन्तुक कक्ष, हवालात, बैरक, मालखाना, भोजनालय, थाना कार्यालय में रजिस्टरों को चेक किया गया। शस्त्रों व रजिस्टरों के रखरखाव व परिसर की साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ